झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Sarkar Aapke Dwar: आज हजारीबाग में लगेगा मेगा शिविर, सीएम हेमंत बांटेंगे नियुक्ति पत्र - Sarkar Aapke Dwar

पूरे राज्य में झारखंड सरकार की आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन हजारीबाग का दौरा करेंगे. यहां वो परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे और लाभुकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

CM Hemant Soren visit hazaribag regarding Sarkar Aapke Dwar program
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Dec 11, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST

हजारीबागः शनिवार को हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हजारीबाग के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि रहेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं. साथ ही सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता है.

इसे भी पढ़ें- पालमू में सीएम हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- झारखंड के खदानों को लूट रही केंद्र

प्रमंडलीय कार्यक्रम की मेजबानी हजारीबाग जिला प्रशासन कर रहा है. जिसमें प्रदेश के 7 जिला हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ जिला से लाभुक पहुंचेंगे. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक जिला से लगभग 250 की संख्या में लाभुकों हजारीबाग पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी करने की बात कही है. वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कृषि उपकरण, मत्स्य, मुख्यमंत्री पशु धन योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिला के उपायुक्त आदित्य आनंद ने बताया कि इस मेगा शिविर में मुख्यमंत्री के हाथों से हजारीबाग जिला के 200 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसमें अनुकंपा के आधार पर विभिन्न विभागों के अलग नियुक्ति, संविदा नियुक्ति शामिल है. वहीं बात की जाए तो वर्तमान समय में लगभग 90 हजार से अधिक आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं. इसमें से लगभग 50 हजार आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं. बाकी आवेदन पर प्रक्रिया जारी है.

इससे पहले शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू दौरे पर रहे. उन्होंने यहां आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पलामू की जनता को कई सौगात दी. सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों के बीच 868 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details