हजारीबागः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छोटानागपुर में हजारीबाग से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. हजारीबाग के 7 जगहों पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. हजारीबाग से यात्रा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र प्रवेश किया. उसके बाद जिले के झुमरा में मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया और जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सरकार ने विगत 5 सालों में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है.
सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि वह अपने अधिकार के लिए आगे बढ़े. महिलाओं के लिए सरकार ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. जिसमें सुकन्या योजना मुख्य है. इसके साथ ही मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है. गैस कनेक्शन के साथ झारखंड में दूसरा सिलेंडर भी मुफ्त में दिया जा रहा है जिससे महिलाएं धूंआ की जिंदगी से बाहर निकले. इस दौरान संबोधन में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का भी ज्रिक किया.
कार्यक्रताओं ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी लोगों से संवाद स्थापित किया. इस दौरान सीएम लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने अपने यात्रा के जरिए आम लोगों से अपील भी की कि वह इस बार 65 पार का जो नारा दिया गया है उसे साकार करें, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है.