हजारीबाग: नगर निगम कर्मी पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर है. ऐसे में हजारीबाग की सफाई योजना का बुरा हाल है. चौक चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में अब समाजसेवी शहर की सफाई करने के लिए सड़क पर निकल रहे हैं, तो उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
हजारीबाग: बाजार की सफाई करने निकले लोगों को झेलना पड़ा सफाई कर्मियों का विरोध, ये है वजह - Hazaribagh News
हजारीबाग में कई जगह गंदगी का अंबार है. सबसे बुरी हालत सब्जी बाजार की है. जहां बरसात होने के कारण कूड़ा सड़ रहा है. ऐसे में दुर्गंध से दुकानदार और सामान लेने वाले लोग बेहद परेशान हैं. इसको देखते हुए समाजसेवी मुन्ना सिंह अपनी टीम के साथ हजारीबाग डेली मार्केट सफाई करने पहुंचे. उन्होंने किराए पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की व्यवस्था की और सफाई में जुट गए. हालांकि उन्हें बाजार में नगर निगम के सफाई कर्मियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
हजारीबाग में कई जगह गंदगी का अंबार है. सबसे बुरी हालत सब्जी बाजार की है. जहां बरसात होने के कारण कूड़ा सड़ रहा है. ऐसे में दुर्गंध से दुकानदार और सामान लेने वाले लोग बेहद परेशान हैं. इसको देखते हुए समाजसेवी मुन्ना सिंह अपनी टीम के साथ हजारीबाग डेली मार्केट सफाई करने पहुंचे. उन्होंने किराए पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की व्यवस्था की और सफाई में जुट गए. हालांकि उन्हें बाजार में नगर निगम के सफाई कर्मियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर शहर की सफाई हो जाएगी, तो उनकी मांग पर प्रशासन और सरकार क्यों विचार करेगी. इस कारण सफाई बंद की जाए. विरोध और मांग को देखते हुए मुन्ना सिंह के सदस्यों ने सफाई बंद कर दी. इसके साथ ही मुन्ना सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग जायज है. इस कारण हम लोग उन्हें अपना समर्थन भी देते हैं. मुन्ना सिंह ने कहा की सफाई कर्मियों को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि शहर का हाल बेहाल हो रहा है.