झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः 40 साल बाद नगर निमग ने जुटाई हिम्मत, काराई गई नाले की सफाई - नाला की सफाई

हजारीबाग के झंडा चौंक के बीचो-बीच से एक नाला बहता है. जो बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशान करता है. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम ने हिम्मत जुटाई और लगभग 40 साल बाद नाले की सफाई कराई.

cleaning of sewer after 40 years in hazaribag
40 साल बाद नाले की सफाई

By

Published : Mar 22, 2020, 1:32 PM IST

हजारीबाग में इन दिनों झंडा चौक स्थित नाली की सफाई 40 साल के बाद शुरू हुई है. शायद आपको यह सुनने में आश्चर्य होगा लेकिन यह हकीकत है. दरअसल सड़क के बीचो-बीच एक नाला बहता है. बरसात के समय नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहा करता था. जिसके कारण हर एक लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम ने 40 साल बाद नाली की सफाई करवा रही है.

देखें पूरी खबर

अगर उस जगह को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि गंदगी की गोद में हजारीबाग बैठा हुआ है. मुख्य नाला होने के कारण शहर में गंदी पानी बहता था. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में निगम ने फैसला लिया कि नाली साफ कराया जाए. साफ करने के लिए बकायदा मशीन लगाया गया. सड़क के बीचो-बीच जो नाला बह रहा था उसे तोड़ा गया. नाला तोड़ने के बाद वहां बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कोई भी व्यक्ति उस जगह से गुजारना पसंद नहीं कर रहा है.

हजारीबाग नगर निगम

ऐसे में हजारीबाग के उपमहापौर ने कहा है कि हमने बहुत ही हिम्मत के साथ नाली साफ कराया है. आने वाले 1 सप्ताह के अंदर पूरा नाली साफ करा कर उसे बनाया जाएगा, ताकि गंदा पानी सड़क पर नहीं बहेगा. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आखिर 40 साल बाद सफाई क्यों. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल से पहले किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई थी. लेकिन हमने सफाई करने के लिए पूरा प्लानिंग के साथ काम किया है. इस कारण आज हम नाली साफ करवा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details