झारखंड

jharkhand

यहां बच्चे खतरों से खेलते हुए जाते हैं स्कूल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

By

Published : Jul 13, 2019, 10:47 AM IST

हजारीबाग में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. बरसात के दिनों में धोबिया पहरी पूरी तरह पानी से भर जाती है. यहां पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सड़क पार करना किसी खतरे से कम नहीं है. ऐसे में स्कूली बच्चों को मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर यह सड़क पार करनी पड़ती है.

सड़क पार कर स्कूल जाते बच्चे

हजारीबाग: जिले के बरही विधानसभा क्षेत्र में सरकारी सिस्टम के सुस्त होने के कारण सैकड़ों स्कूली बच्चों को जान का खतरा उठाना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में धोबिया पहरी मार्ग में बरसाती पानी का बहाव बढ़ जाता है. जिससे गांव के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बच्चे भी स्कूल जाने के लिए इस खतरे को उठाने को मजबूर हैं.

वीडियो देखें

एक साल पहले होना था पुलिया का निर्माण

जानकारी के अनुसार, एक साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धोबिया पहरी में पक्की सड़क बननी थी. इस सड़क में एक पुलिया भी बननी थी. लेकिन तकनीकी कमी के कारण वह नहीं बन पाई.

वहीं, पुलिया नहीं बनने के कारण बरसात के समय आधे दर्जन से अधिक गांव का संपर्क मुख्य सड़क से कट जाता है. जिसकी वजह से गांव वालों को मुख्य मार्ग आने के लिए लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अगर यह सड़क बन जाती तो यह दूरी सिर्फ 2 किलोमीटर में पूरी हो जाती.

ग्रामीणों ने की थी 3 पिलर वाले पुल बनाने की मांग

बरसात के दिनों में पानी का बहाव तेज होने के कारण ग्रामीणों ने 3 पिलर वाले पुल के निर्माण की मांग की थी. लेकिन टेंडर में दो पिलर वाला पुल बनाने की बात कही गई थी, जिस वजह से संवेदक ने यहां काम नहीं किया. सरकार ने भी इस पर दोबारा गौर करना जरूरी नहीं समझा.

बरसात के दिनों में यहां पूरी तरह से पानी भर जाता है और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार इसपर जल्द ही कार्रवाई करेगी ताकि बच्चों को खतरों से खेल कर स्कूल ना जाने पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details