हजारीबाग:कोरोना से जंग जितने को लेकर बरही प्रशासन का पूरा महकमा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने में लगा है. इस कड़ी में चौपारण थाना प्रभारी ने भी एक अनूठा प्रयास किया है. उन्होंने अब लोगों को जागरूक करना शुरू किया है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीने में 25 हजार से ज्यादा मौत, विभाग ने कहा- यह आंकड़ा सामान्य
चौपारण के थाना प्रभारी विनोद तिर्की अलग-अलग गावों से अपनी समस्या को लेकर थाना में आने वाले लोगों को वैक्सीन लेने के लिए सभी को शपथ दिला रहे हैं ताकि कोरोना से जंग जीती जा सके. लोगों को यह शपथ दिलाई जा रही है कि वह थाना से घर जाकर घर के सभी सदस्यों को वैक्सीन दिलाएं, जिससे सभी लोग सुरक्षित हो सके. साथ ही अपने घर से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें. अगर घर से बाहर जाना भी पड़े तो मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा देश कोरोना की गंभीर मार झेलने को विवश है. ऐसे में वैक्सीन ही इसका एकमात्र उपाय है. लेकिन इस क्षेत्र में वैक्सीन लेने की लोगों में उत्सुकता अपेक्षाकृत कम है. इसलिए वो थाना पहुंच रहे सभी लोगों को शपथ दिलाकर यह सुनिश्चत करते हैं कि वह अपने पूरे परिवार के साथ वैक्सीन लें और अपने परिवार को सुरक्षित रखे तभी कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सकता है.