हजारीबाग: जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वैसे मरीज जो संक्रमित हैं वह भी स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. शनिवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अथक प्रयास से कैंसर पीड़ित मरीज समेत 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. कैंसर पीड़ित मरीज हृदय रोग से भी ग्रसित हैं और उनका उम्र लगभग 70 साल से आसपास है.
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें स्वस्थ करने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कैंसर पीड़ित मरीज सहित 7 ने शनिवार को कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है. इसमें से कैंसर पीड़ित सहित 6 को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छोड़ा गया. जबकि एक अन्य रिम्स रांची में ठीक हुए हैं. चिकित्सकों और कर्मियों ने कोरोना को मात देने वाले लोगों के सम्मान में ताली बजाकर उन्हें अपने घर विदा किया.
जिले में 122 लोग हुए कोरोना मुक्त