झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: भंवरे ने ली महिला की जान, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा बच्चा - Bumble-bee

हजारीबाग जिले के मेरु गांव में भंवरों के झुंड ने एक महिला और बच्चे पर हमला कर दिया. इससे घायल दोनों लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, बजकि बच्चे की हालत गंभीर है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 1, 2019, 12:09 PM IST

हजारीबाग: जिले के मेरु गांव की रहने वाली सोहवा देवी पत्ता चुनने के लिए जंगल गई थी. उनके साथ उनका 11 वर्षीय पोता सुजल ठाकुर भी था. उसी वक्त भंवरों के झुंड ने महिला और बच्चे पर हमला बोल दिया. जिससे महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

वृद्ध महिला की मौत
इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने घायल दोनों को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: परिवार और गांववालों ने मोड़ा मुंह, पुलिस ने शव को कंधा देकर किया अंतिम संस्कार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details