हजारीबाग: जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के अकुरवाबेला में तेल की कालाबाजारी करते पीडीएस दुकानदार को ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 100 लीटर केरोसिन तेल, एक बाइक सहित एक व्यक्ति को थाना ले गई.
जानकारी के अनुसार, तेल खरीदने वाला व्यक्ति चतरा जिले के बुरही गड़ा गांव का रहने वाला था फोन पर पीडीएस दुकानदार से बात को फाइनल कर तेल खरीदने यहां पहुंचा ही था, तेल लेकर जैसे ही वह आगे बढ़ने के स्थिति में था ग्रामीणों ने पूछताछ कर उसे पकड़ लिया. वहीं, ईएमओ भूपनाथ महतो ने कहा कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. फिलहाल तेल खरीदने वाले व्यक्ति को थाना में रखा गया है और पूछताछ जारी है.