झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में तेल की कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार को रंगेहाथों पकड़ा - ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा

हजारीबाग के चौपारण थाना इलाके में तेल की कालाबाजारी करने वाले पीडीएस दुकानदार को ग्रामीणों ने पकड़ा और इसकी सूचना थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Black marketing of oil in Hazaribagh
चौपारण थाना

By

Published : Jan 30, 2020, 3:13 PM IST

हजारीबाग: जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के अकुरवाबेला में तेल की कालाबाजारी करते पीडीएस दुकानदार को ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 100 लीटर केरोसिन तेल, एक बाइक सहित एक व्यक्ति को थाना ले गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, तेल खरीदने वाला व्यक्ति चतरा जिले के बुरही गड़ा गांव का रहने वाला था फोन पर पीडीएस दुकानदार से बात को फाइनल कर तेल खरीदने यहां पहुंचा ही था, तेल लेकर जैसे ही वह आगे बढ़ने के स्थिति में था ग्रामीणों ने पूछताछ कर उसे पकड़ लिया. वहीं, ईएमओ भूपनाथ महतो ने कहा कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. फिलहाल तेल खरीदने वाले व्यक्ति को थाना में रखा गया है और पूछताछ जारी है.

ये भी देखें- 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020, जामताड़ा की जनता को है काफी उम्मीदें

सरकार ने पीडीएस दुकान को सख्त बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाये गए है. फिर भी कालाबाजारी जारी है. ग्रामीणों के सार्थक पहल पर कालाबाजारी करते लोगों को पकड़ तो लिया है लेकनि अब जरूरत है ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details