झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया को और दुरुस्त करने में लगी भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही तैयारी - upcoming assembly elections in Jharkhand

हजारीबाग में भाजपा ने प्रमंडल स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग और उसके असर पर जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में 6 जिले के भाजपा कार्यकर्ता और सोशल साइट्स के जानकारों ने हिस्सा लिया.

सोशल मीडिया कार्यशाला

By

Published : Sep 26, 2019, 11:04 PM IST

हजारीबागः झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ दंगल में उतरने की तैयारी में लग गई है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में 65 प्लस का नारा दिया है. ऐसे में पार्टी अपना टारगेट कैसे पूरा किया जाए इसे लेकर विभिन्न आयामों की मदद ले रही है. इस कड़ी में जिले में 6 जिले से आए सोशल साइट्स के जानकार और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल साइट्स के उपयोग को लेकर जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में भी लागू हो दलित उद्यमियों को 75% का अनुदान: पद्मश्री मिलिंद कांबले

सोशल साइट्स के जानकार और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज का समय सोशल साइट का है. जिससे पल भर में जानकारी और सूचना लाखों लोगों तक पहुंच जाती है. ऐसे में सरकार ने जो 5 सालों में जनहित का काम किया गया है उसकी जानकारी लोगों तक देना पार्टी की अहम जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब कोई रैली या सभा का आयोजन होता है तो सीमित लोग पहुंचते हैं. लेकिन आज के समय में सभी के हाथ में स्मार्टफोन है जिसने क्रांति ला दी है. इस क्रांति का फायदा पार्टी को उठाना है और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाना है.

इस मौके पर प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वो व्हाट्स्एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर का सहारा ले रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी के कार्यक्रम में भले ही हजार लोग जुटते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से लाखों लोगों को जोड़ा जा सकता है. जो निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए बेहद कारगर सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड के इस गांव का इतिहास है स्वर्णिम, चट्टानों पर मिली बुद्धकालीन कलाकृतियां!

वहीं, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी का भी कहना है कि निःसंदेह हाल के दिनों में सोशल साइट्स के जरिए पार्टी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया के जरिए पार्टी अपनी बातों को जनता तक सशक्त माध्यम से कैसे पहुंचाए, इसे लेकर यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है जिसके जरिए भाजपा फिर से जीत का पताका लहरा पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details