हजारीबाग में होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ बीजेपी करेगी आंदोलन, कहा- पुनर्विचार करे सरकार - हजारीबाग की खबर
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी ने आंदोलन का ऐलान किया है. बीजेपी ने सरकार से इस मामले में दोबारा विचार करने की अपील की है.
![हजारीबाग में होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ बीजेपी करेगी आंदोलन, कहा- पुनर्विचार करे सरकार हजारीबाग में होल्डिंग टैक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15314969-410-15314969-1652840162829.jpg)
हजारीबाग: झारखंड सरकार के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि को लेकर बीजेपी ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने आदेश के खिलाफ़ चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि मामले में सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: -झारखंड में होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का आक्रोश मार्च, नगर निगम का किया घेराव
प्रॉपर्टी टैक्स: झारखंड सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स में वृद्धि किया है. जिससे आम जनता पर लगभग 10 गुना तक बोझ बढ़ सकता है. अब सरकार के आदेश का विरोध करने का रणनीति हजारीबाग में तैयार की जा रही है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले 02 वर्षों से पूरे विश्व और देश के साथ झारखंड भी कोरोना महामारी से जूझा है. झारखंड की गठबंधन सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर और वो भी जिस प्रकार टैक्स वृद्धि के तौर तरीके हैं उसमें होल्डिंग टैक्स इंप्लीमेंट किया गया है सर्किल रेट से लिंक करके यह सरासर गलत है. इसमें एक- दूसरे के बीच भेदभाव किया गया है. पहली बार हुआ है जब एक ही नगर निगम में अलग-अलग इलाके में निवास करने वाले लोग अलग-अलग टैक्स की राशि भुगतान करेंगे. होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर जनता के बीच असमंजस की स्थिति है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार के नीति के खिलाफ जल्द भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.