हजारीबाग: सूचना भवन सभागार में गुरुवार को बिरहोर एक्शन प्लान की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर उपायुक्त ने बिरहोर एक्शन प्लान के तहत सभी वरीय पदाधिकारियों से प्रखंड वार दिए गए बिरहोर टोलो में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.
बिरहोर एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश - Birhor Tribe
विलुप्त होती जनजाति बिरहोर को संरक्षित करने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन ने विशेष एक्शन प्लान बनाया है ताकि बिरहोर को मुख्यधारा में जोड़ा जा सके. ऐसे में हजारीबाग के उपायुक्त प्रताप सिंह ने सूचना भवन में उच्च स्तरीय बैठक किया.
मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बिरहोरों के घरों में रंगाई पुताई स्वास्थ्य शिविर शौचालय की स्थिति संबंधी जानकारी पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने परिवारों की आर्थिक स्थिति और घरों में जलापूर्ति के लिए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं को बिरहोर समुदाय के लोगों को उपलब्ध कराया जाए.
इसके साथ ही साथ बिरहोर टोलों में पड़ने वाले सभी कुआ को साफ-सफाई जलसहिया के देखरेख में कराने का निर्देश दिया है. बिरहोर समुदाय के बच्चों में पोषण की अत्यधिक कमी को देखते हुए उपायुक्त ने टोलों में सप्ताह में एक बार पोषण पिकनिक लगाने का भी निर्देश दिया है. पोषण पिकनिक के द्वारा सार्वजनिक रूप से भोजन की व्यवस्था की जाती है. ताकि बिरहोर बच्चों को पोषण युक्त भोजन सुलभ हो सके. वहीं, उनके आर्थिक स्थिति कैसे सुधार लाया जा सके इसे लेकर भी प्लान बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.