हजारीबाग: सरकारी नौकरी में प्रमोशन और आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ घमासान तेज होता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया. बंद का हजारीबाग में असर भी देखने को मिला .सुबह से ही भीम सेना के सदस्यों ने हजारीबाग एनएच 33 हाइवे जाम कर दिया. लगभग 3 घंटे तक यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित रहा. जिसमें यात्रियों को हाइवे पर चलने से रोका गया. इस दौरान भीम सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों ने बंद सफल होने की अपील भी की.
भीम सेना के सदस्यों ने किया पैदल मार्च
हजारीबाग में जिला प्रशासन के मुस्तैदी के कारण जाम तो हटा दिया गया. लेकिन भीम सेना के सदस्यों ने पूरे हजारीबाग में पैदल मार्च किया. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी लगाए गए थे ताकि उपद्रव न हो सके.