झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'हम' पार्टी के प्रत्याशी के साथ मारपीट, कांग्रेस ने दिया समर्थन, बीजेपी पर आरोप - हम पार्टी

बरही विधानसभा सीट से हम पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर भुईयां से प्रचार के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है. दिगंबर ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है और थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Barhi Assembly, Jharkhand Assembly Election, HAM Party candidate Digambar Bhuiyan, बरही विधानसभा, झारखंड विधानसभा चुनाव, हम पार्टी प्रत्याशी दिगंबर भुईयां
हम पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर भुईयां

By

Published : Dec 8, 2019, 9:22 PM IST

हजारीबाग: बरही विधानसभा सीट से हम पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर भुईयां से प्रचार के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दिगंबर भुईयां ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी पर आरोप
आवेदन में दिगंबर भुईयां ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. दिगंबर ने बताया कि प्रचार गाड़ी जिसमें वो खुद शामिल होकर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान कुछ भाजपा के लोगों ने जाति सूचक शब्द से ताना मारते हुए भाजपा के उम्मीदवार मनोज यादव को सपोर्ट करने को कहने लगे. मना करने के बाद उन लोगों ने मारपीट की, जिससे सिर में गंभीर चोट आई है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ के नेमरा उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत नाजुक, देखने वाला कोई नहीं

कार्रवाई की मांग
इस मामले के बाद कांग्रेस पार्टी दिगंबर भुईयां के साथ खड़ी हो गई. कांग्रेस नेता जय शंकर पाठक ने कहा कि इस घटना से ऐसा लग रहा है कि भाजपा ने बरही विधानसभा में अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि इस घटना का वे विरोध करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details