हजारीबागः जिले के चौपारण में कोरोना वायरस (कोविड-19) का जांच शिविर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो टीम, प्रखंड मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल, पड़रिया, अंबाजीत और जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण के संवेदक राजकेशरी कंट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पांडेयबारा में देर शाम तक लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. इस क्रम में 620 लोगों का जांच की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसमें RTPC आर्ट से 196 और NTG किट से 414 लोगों का जांच किया गया. इसमें से ग्रामीण बैंक के एक स्टाफ और चौपारण बाजार के एक युवा व्यवसायी पिता-पुत्री के साथ ग्राम अंबाजीत का एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बैंक स्टाफ और व्यवसाई पिता-पुत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, 620 लोगों की जांच प्रक्रिया हुई पूरी - Bank worker corona positive in hazariabag
हजारीबाग के चौपारण में कोरोना वायरस (कोविड-19) का जांच शिविर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो टीम, प्रखंड मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल, पड़रिया, अंबाजीत और जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण के संवेदक राजकेशरी कंट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पाण्डेयबारा में देर शाम तक लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत को चांद पर भी दिखता था फ्यूचर, ऐसा शख्स भला क्यों करेगा सुसाइड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इसके अलावा पहले हुए जांच में ग्राम बेलाटांड का एक व्यक्ति का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि 12 अगस्त को लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल बहेरा में भी 107 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. उसमें से थाना के दो एएसआई, एक पीएसआई और आंख अस्पताल के दो महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया. नकारी देते हुए डॉ धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर लगातार जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर इसकी जांच कर रही है. ऐसे में डॉ धीरज कुमार ने आम लोगों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर जांच कराए.