हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग का नगर निगम काफी चर्चा में है. जहां एक ओर चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. इस बाबत नगर निगम ने 10 दिन पूर्व ही 4 टीम बनाया था. जो टीम अलग-अलग क्षेत्रों में टुटे हुए चापाकल को मरम्मत करने के लिए लगाए गए थे. लेकिन अब मानसून आने को है और टीम के पास चापाकल दुरुस्त करने के लिए औजार तक नहीं है.
चर्चा में हजारीबाग नगर निगम
मात्र दो टीम ही है जो काम कर पा रही है. अन्य दो टीम के पास औजार ही नहीं है. इसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. इस बात की जानकारी हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने दिया है.