झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान, छात्रों ने किया वोटिंग की अपील - Hazaribagh slogan

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होना है. इसे लेकर हजारीबाग में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने 'आई लव हजारीबाग' का स्लोगन भी दिया है और कहा है कि पहले मतदान फिर जलपान करें.

Awareness campaign for third phase election in hazaribagh
जागरुकता अभियान

By

Published : Dec 8, 2019, 12:38 PM IST

हजारीबाग: पहले और दूसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं में औसतन उत्साह कम देखने को मिला है. ऐसे में तीसरे चरण के लिए मतदान 12 दिसंबर को होना है. मतदाता अधिक से अधिक अपने घरों से निकले और मतदान केंद्र तक पहुंचे इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला प्रशासन ने आई लव हजारीबाग का स्लोगन भी दिया है. प्रशासन का कहना है कि अगर लोग अपने शहर से प्यार करते हैं तो वोट दें, जो नाबालिक है वह अपने घरवालों को वोट देने के लिए प्रेरित अवश्य करें. कुछ इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन इस बार आई लव हजारीबाग स्लोगन के साथ हजारीबाग के लोगों को अधिक से अधिक वोट देने की अपील करवा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पहले मतदान फिर जलपान
जिला प्रशासन का मानना है कि जो लोग अपने जिले से प्यार करते हैं वह वोट भी अवश्य देंगे. इसे देखते हुए हजारीबाग में कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार कई कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यह भी एक प्रयास है जहां स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपील किया है कि 12 दिसंबर को घर से निकलकर सबसे पहले मतदान करें और फिर जलपान.

ये भी देखें- जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित

किया वोटिंग का अपील
ऐसे में कोई महात्मा गांधी तो कोई चंद्रशेखर आजाद बनकर लोगों को प्रेरित किया. भारतीय संस्कृति का नजारा देखने को भी मिला. जहां सभी राज्य के वेशभूषा में छात्र-छात्राएं नजर आए और कहा कि आई लव हजारीबाग. इस दौरान ईटीवी भारत के जरिए हजारीबाग की उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण समेत कई छात्रों ने वोटिंग का अपील भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details