हजारीबाग: जिले के चौपारण वन विभाग में पदस्थापित वनरक्षी सिकंदर नायक और अजीत कुमार गंझू पर जानलेवा हमला किया गया. घायल वनरक्षी सिकंदर नायक ने बताया कि जीटी रोड किनारे सियरकोनी में वन विभाग की जमीन पर होटल निर्माण किया जा रहा था. सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार स्थल निरीक्षण करने गए थे. निर्माण कार्य करने से मना करने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया.
धारदार हथियार से हमला
वनरक्षी सिकंदर नायक ने बताया कि 30 जून को हाई कोर्ट के आदेशानुसार, डीएफओ के नेतृत्व में गणेश यादव सहित अन्य लोगों का होटल तोड़ा गया था. उसी पर दबंगई दिखाते हुए वह फिर होटल निर्माण कर रहा था. रोकने पर अचानक धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया.