हजारीबाग: झारखंड में बदलाव लाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे प्रदेश में बदलाव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसके तहत जेएमएम का बदलाव जत्था हजारीबाग पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे.
बदलाव यात्रा और बदलाव महारैली का मकसद झारखंड की सत्ता में बदलाव लाना है. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे लोगों की राजनीति झारखंड मुक्ति मोर्चा करता है. हक की बात करना पार्टी का मकसद है. यह बातें हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जमकर रघुवर सरकार पर निशाना साधा और रघुवर सरकार को हर मोर्चे पर विफल घोषित किया. उन्होंने कहा कि अगर राज्य की तस्वीर और तकदीर बदलनी है तो सत्ता बदलनी होगी.