हजारीबाग: 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. इस बात को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा-निर्देश भी जारी किया जा चुका है. केंद्र संचालन को लेकर विभाग की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र किस प्रकार संचालन किया जाय, इसकी जानकारी दी गई. केंद्र के संचालन से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कोविड-19 टीकाकरण करा लिया जाना है.
हजारीबाग में 1 अप्रैल से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, सेविकाओं के लिए टीका लगवाना अनिवार्य - हजारीबाग आंगनबाड़ी केंद्र की खबर
हजारीबाग में 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. इसे लेकर विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को आवश्यक निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-BJYM का हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लगाया युवाओं के साथ विश्वासघात का आरोप
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिए आवश्यक निर्देश
केंद्र खुलने से पहले आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई, सभी बर्तनों और उपकरणों की सफाई, आंगनबाडी केंद्र के बाहरी और भीतरी हिस्से को संक्रमण मुक्त करने के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सोल्यूशन का छिड़काव, केंद्र में सामग्री साबुन, सेनेटाइजर, तौलिया, मास्क, आईईसी मैटेरियल, बच्चों की उपस्थिति के लिए रोस्टर का निर्माण किया जाना है. इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों से बैठक कर इसकी जानकारी और पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक कर पूरी जानकारी को साझा किया जाना है. आगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच की दूरी लगभग 6 फीट होगी. जिसके लिए दिवारों और फर्श पर पट्टी चस्पा कर 6 फीट की दूरी चिन्हित की जाएगी. इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक प्रचार के लिए केंद्र पर रोस्टर, फ्लैक्स, अनुश्रवण चेकलिस्ट चिपकाई जाएगी.
केंद्र पर किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश पर निषेध रहेगा. आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को नियमित हाथ धोना होगा, बच्चे अपने आंख, नाक, मुंह को नहीं छू सकेंगे, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बच्चे नहीं थूकें, इसका इंतजाम करना होगा. घर और आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर बिना जूते चप्पल नहीं निकलने और भीड़-भाड़वाले स्थानों पर नहीं जाने की जानकारी देना है.