हजारीबाग: कोरोना वायरस के संक्रमण से समाज का हर एक तबका प्रभावित हो रहा है. ऐसे में गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी के लिए कई सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं. बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद अपने क्षेत्र में तो 'अंबा की रसोई' चला ही रही हैं. लेकिन एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने हजारीबाग नगर पालिका क्षेत्र में भी अंबा की रसोई की शुरुआत की है. जो गली मोहल्लों में जाकर लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं.
अंबा प्रसाद कहती है कि बड़कागांव में हमने अपना दायित्व पूरा किया है. क्षेत्र में अंबा की रसोई चल रही है और लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऐसे में हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से भी शिकायतें मिल रही थी कि खाने में समस्या हो रही थी. ऐसे में हम लोगों ने कोशिश किया है कि लोगों को उनके घरों तक खाना पहुंचाया जाए.
विधायक मनीष जायसवाल ने भी अंबा के क्षेत्र में खिलाया था खाना