हजारीबाग: इस बार पूरे सूबे में धान की बंपर खेती हुई है. किसान के खेत धान से भरे पड़े हैं, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी धान की खरीदारी सरकार की ओर से नहीं की जा रही है. ऐसे में किसान काफी चिंतित भी हैं और औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं. सरकार ने किसानों को सब्र करने की बात कहा है. उनका कहना है कि बहुत जल्द धान खरीदा जाएगा और 3 दिनों के अंदर पैसे खाते में आ जाएंगे.
धान खरीदारी का समय धीरे-धीरे बीतता जा रहा है. इसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले दिखाया था कि कैसे हजारीबाग में रैक के रैक धान दूसरे राज्यों में बिचौलियों के माध्यम से बेचे जा रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर सरकार क्यों विलंब कर रही है. हजारीबाग में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों से अपील की है कि वह थोड़ा सब्र रखें. उन्होंने कहा कि किसानों का उपजाया हुआ फसल सरकार खरीदेगी. इस बाबत जो सेंटर धान खरीद के लिए बनाए जाएंगे वह विधायकों की अनुशंसा से होगी. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी कीमत पर धान खरीदेगी. अगर जरूरत पड़ी तो मोबाइल क्रय केंद्र भी बनाए जा सकते हैं.