झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में मतगणना के पहले किया गया मॉक ड्रिल, मतगणनाकर्मियों को दिए गए विशेष निर्देश - jharkhand assembly election result

हजारीबाग में मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन ने मतगणना में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे लेकर आज मॉक ड्रिल किया. वहीं, मतगणना में लगे पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है.

Administrative preparations complete for counting of votes in Hazaribagh
जानकारी देती एसडीओ

By

Published : Dec 22, 2019, 8:25 PM IST

हजारीबागः लोकतंत्र का महापर्व मतगणना के साथ समाप्त हो जाएगा. इस पर जिला प्रशासन की चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारी अंतिम दौर में है. खास करके सुरक्षा को लेकर कोई रुकावट उत्पन्न ना हो इसे देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. वहीं, हर जगह पर सीसी टीवी लगाई गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के नए भवन में मीडिया के प्रवेश पर रोक, अग्निकांड के रहस्यों पर अबतक पर्दा

जानकारी के अनुसार हजारीबाग बाजार समिति में प्रत्येक विधानसभा के लिए 20 टेबल भी लगाए गए है. सुबह के 5:30 बजे से मतगणना कर्मी बाजार समिति पहुंचेंगे. वहीं, इस दौरान हजारीबाग की एसडीओ सह सदर निर्वाचित पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने मतगणना की तैयारी को लेकर जायजा भी लिया. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है. मेघा भारद्वाज ने कहा कि सुबह के 7 बजे ब्रज के लिए खोला जाएगा और ईवीएम बाहर निकाली जाएगी. वहीं, 8 बजे से बैलट पेपर की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम से गिनती प्रारंभ की जाएगी.

बहरहाल, मतगणना केंद्र के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र को कवर किया गया है. इस बाबत 4 अफसरों की भी नियुक्ति हुई है जो हजारीबाग पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details