झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - हजारीबाग में कोविड-19 को लेकर निर्देश जारी

पूरे देश में कोरोना वायरस फिर अपना पांव फैलाता जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर झारखंड सरकार ने आदेश निर्गत किया है. हजारीबाग जिला प्रशासन आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

administration will take action against break the rules of covid in hazaribag
जिला प्रशासन

By

Published : Apr 9, 2021, 12:58 PM IST

हजारीबाग: झारखंड सरकार कोविड-19 के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किया है. 8 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक यह आदेश शक्ति के साथ पालन किया जाएगा. हजारीबाग उपायुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति सरकार के आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के धारा के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट


कोविड-19 के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी

  • नियम के तहत किसी भी तरह का जुलूस निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
  • सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे.
  • किसी भी तरह का शैक्षिक संस्थान नहीं खुलेगा.
  • मेला, प्रदर्शनी, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क बंद रहने का आदेश दिया है.
  • इसके साथ ही विवाह में 200 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति की उपस्थिति होगी.
  • हर एक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.
  • रात के 8:00 बजे के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे.
  • रेस्तरां में 50% से अधिक लोग की उपस्थिति होगी.
  • धार्मिक स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

नियम के खिलाफ उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

नियम के आदेश के आलोक मे हजारीबाग उपायुक्त ने आज स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति सरकार के आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आम जनता से अपील भी की है कि नियम का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और घर से जब भी निकले तो मास्क पहन कर निकले.

12 घंटे में मिले 86 पॉजिटिव मरीज
हजारीबाग में पिछले 12 घंटे में 86 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हजारीबाग में 194 एक्टिव केस है. इसे लेकर उपायुक्त का कहना है कि शहरी क्षेत्र में संक्रमण अधिक तेजी से बढ़ रही है. इस बाबत टेस्ट भी कराए जा रहे हैं. वर्तमान समय में 1,000 से 1,500 लोगों का टेस्ट हर दिन हो रहा है. लगभग 2,700 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है. हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के बोडाम बाजार, झील टावर, बाबू गांव, होली क्रॉस में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वही बरही में 6 और बड़कागांव में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बीएसएफ के 16 जवान आज के तारीख में संक्रमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details