हजारीबाग: कोरोना काल में हर एक व्यक्ति परेशान है. इनमें सबसे अधिक परेशान वैसे लोग हैं, जो संक्रमित होकर अस्पताल में इलाजरत हैं. हजारीबाग में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. वहीं मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वैसे व्यक्ति जो समाज सेवा करने के लिए इच्छुक हैं, वह सामने आएं. वैसे लोगों से वार्ड में नहीं बल्कि अन्य कामों में मदद लेना चाहते हैं. ताकि और भी अधिक तेजी के साथ सेवा दिया जा सके.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मी
आम जनता का यह दायित्व है कि वह आपदा के समय प्रशासन के साथ खड़ी रहे. साथ ही साथ प्रशासन जो अपील करती है, उसका पालन भी करें. ऐसे में बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद जिन्हें बेड डिस्चार्ज मैनेजमेंट और मेडिकल इक्विपमेंट टीम का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जो समाज सेवा करने के लिए इच्छुक हैं, वह आगे आएं. क्योंकि आज के समय हर एक व्यक्ति कि नैतिक जिम्मेदारी है कि वह संक्रमित मरीज के साथ खड़ा रहे.
इन कार्यों में ली जाएगी मदद
नोडल पदाधिकारी का कहना है कि समाजसेवियों की मदद वार्ड में नहीं देना चाहते हैं, बल्कि इसके अलावा कई ऐसे कार्य हैं जहां वॉलिंटियर्स की सख्त जरूरत है. वैसे में अगर समाजसेवी आगे आएंगे, तो और भी अधिक अच्छे से सेवा दे पाएंगे. उनका कहना है कि जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की गिनती, वार्ड में पहुंचाने की व्यवस्था, कोई व्यक्ति अगर जानकारी चाहता है तो उसे सही जानकारी देना, यह तमाम कार्य हैं जो वार्ड के बाहर किए जाते हैं. उन्हें ऐसे व्यक्तियों की जरूरत है. उन्होंने आम जनता से अपील भी किया है कि वो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें और घर पर ही रहें.