झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में अतिक्रमणकारियों को किया चिन्हित, जल्द होगी कार्रवाई - हजारीबाग में अतिक्रमणकारियों को किया चिन्हित

हजारीबाग के चौपारण सीएचसी परिसर में अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया है. इसे लेकर सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस दिया है. जिसके बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी.

action-will-be-taken-on encroachers-in-hazaribag
चिन्हित करते हुए सीओ

By

Published : May 14, 2021, 1:10 PM IST

हजारीबाग:चौपारण सीएचसी परिसर में अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनाए गए होटल सहित अन्य को सीओ ने चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि सीएचसी परिसर में अतिक्रमण से यहां यातायात प्रभवित हो रही है. कोविड काल में अस्पतालों में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसकी वजह से सभी को चिन्हित कर अंचल कार्यालय से नोटिस निर्गत करने के दौरान कार्रवाई होगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः विधायक उमाशंकर अकेला ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, बोले-18+ टीकाकरण के लिए चलाएं अभियान

उन्होंने कहा कि दुकानें बंद होने के कारण सभी का नाम पता नहीं मिल पाया है लेकिन पूछताछ के दौरान 5 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है, बाकी के लिए प्रक्रिया की जा रही है.

नोडल चिकित्सा प्रभारी डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि काफी दिनों से सभी अतिक्रमण कर रखे हैं. पहले भी कई बार इन लोगों पर कार्रवाई हुई है, फिर भी सभी अतिक्रमण कर ही लेते हैं. इसके पहले 2020 के कोरोना काल में ही इन होटलों और दुकानों को हटाने का निर्देश प्राप्त था. इसके बावजूद अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details