हजारीबाग:चौपारण सीएचसी परिसर में अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनाए गए होटल सहित अन्य को सीओ ने चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि सीएचसी परिसर में अतिक्रमण से यहां यातायात प्रभवित हो रही है. कोविड काल में अस्पतालों में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसकी वजह से सभी को चिन्हित कर अंचल कार्यालय से नोटिस निर्गत करने के दौरान कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः विधायक उमाशंकर अकेला ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, बोले-18+ टीकाकरण के लिए चलाएं अभियान