हजारीबागः जिला समाहरणालय परिसर में इन दिनों काफी भीड़ नजर आ रही है. लोग नियम को ताक पर रख कर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सोमवार को परिसर में वैसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जो बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं बिना के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
हजारीबाग समाहरणालय परिसर में प्रशासन ने चलाया अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों को लिया हिरासत में - People wandering without masks in Hazaribagh
हजारीबाग समाहरणालय परिसर में सोमवार को जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के शहर में नजर आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं ऐसे लोगों को हिरासत में भी लिया जाएगा. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-पलामूः ASI का घूस लेते वीडियो वायरल, मंत्री के ट्वीट के बाद एसपी ने किया निलंबित
ऐसे में समाहरणालय परिसर में प्रवेश करने के लिए दो गेट हैं दोनों गेट को बंद कर अभियान चलाया गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और हिरासत में भी लिया जाएगा. हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र रास्ता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है, लेकिन लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी. आज पहला दिन है इसक कारण लोगों को बॉन्ड लिखाकर छोड़ रहे हैं. अगर दोबारा कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आया तो उन पर एफआईआर भी दर्ज करेंगे.