बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में खनन माफिया के खिलाफ टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के कोनहारा में अवैध रूप से चल रहे खदान में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पोकलेन सहित ड्रिल मशीन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोयला तस्करों का बढ़ा दुस्साहस, सीसीएल सुरक्षा विभाग के ASSI को दी जान से मारने की धमकी
जांच जारी
टास्क फोर्स के इस कार्रवाई से पत्थर व्यवसायियों में हड़कंप मचा है. इस क्षेत्र में करीब दर्जनों ऐसे खदान और क्रशर हैं जो बिना लीज के संचालित हैं. फिलहाल खनन विभाग पूरे मामले की जांच में जुटी है.