झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ACB ने घूसखोर एएसआई को किया गिरफ्तार, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगी थी 40 हजार

हजारीबाग में एसीबी की टीम ने पेलावल ओपी में कार्यरत एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एएसआई केस डायरी मैनेज करने के नाम पर एक युवक से पैसे ले रहे थे.

ETV Bharat
घूसखोर एएसआई गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2021, 10:04 PM IST

हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए पेलावल ओपी में सेवा दे रहे एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एक केस को मैनेज करने के नाम पर एएसआई ने 40 हजार रुपए घूस की मांग की थी. पहले किश्त के रूप 20 हजार देने को कहा था. पैसे लेने के दौरान ही एनसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के 5 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम



रोमी पेलिवल कटकमसांडी थाना अंतर्गत जावेद खान ने एसीबी को आवेदन दिया था कि एक केस को मैनेज करने के नाम पर एएसआई ने 40000 रुपये घूस की मांग की है. जावेद ने बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा जमानत आदेश निर्गत करने के बावजूद कांड में वर्तमान अनुसंधानकर्ता टीपू अंसारी जो पेलावल ओपी में पदस्थापित हैं. वो केस डायरी मैनेज करने के एवज में 40 हजार घूस की मांग कर रहे थे. रिश्वत नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे. जावेद के आवेदन को सत्यापित करने के बाद पुलिस पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी की आम जनता से अपील

एसीबी की टीम ने एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लाया. जहां से शारीरिक जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केस जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आम लोगों से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी काम में मदद के लिए रिश्वत ना दें. अगर कोई रिश्वत की मांग करता है तो कार्यालय को सूचना दें. उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details