हजारीबाग:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले दिनों में विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रहा है. यह मामला विश्वविद्यालय परिसर से 20 हजार मूल्यांकन कॉपी के गायब होने से जुड़ा है. वहीं, एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि ऐसी हरकत से कहीं ना कहीं षड्यंत्र और भ्रष्टाचार की बू आ रही है.
एबीवीपी का कहना है कि जिस छात्र ने भी परीक्षा दी थी उसका मूल्यांकन कॉपी परीक्षा विभाग अपने पास रखता है लेकिन दुर्गा पूजा के छुट्टी के दौरान 20 हजार से अधिक कॉपी गायब हो गए है. एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने राज्यपाल को परीक्षा मे मूल्यांकन गलत तरीके से किए जाने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन के जरिए कहा गया था कि इस मामले की जांच कराएं जाए. आवेदन देने के कुछ ही दिनों के बाद विश्वविद्यालय परिसर से कॉपी गायब हो गई.