झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: ABVP ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया कॉपी गायब करने का आरोप, करेंगे आंदोलन - Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन पर 20 हजार से अधिक मूल्यांकन कॉपी गायब करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर एबीवीपी आंदोलन करेगा. वहीं छात्रों ने कहा है कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेंगे आंदोलन

By

Published : Oct 17, 2019, 6:58 PM IST

हजारीबाग:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले दिनों में विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रहा है. यह मामला विश्वविद्यालय परिसर से 20 हजार मूल्यांकन कॉपी के गायब होने से जुड़ा है. वहीं, एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि ऐसी हरकत से कहीं ना कहीं षड्यंत्र और भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

देखें पूरी खबर

एबीवीपी का कहना है कि जिस छात्र ने भी परीक्षा दी थी उसका मूल्यांकन कॉपी परीक्षा विभाग अपने पास रखता है लेकिन दुर्गा पूजा के छुट्टी के दौरान 20 हजार से अधिक कॉपी गायब हो गए है. एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने राज्यपाल को परीक्षा मे मूल्यांकन गलत तरीके से किए जाने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन के जरिए कहा गया था कि इस मामले की जांच कराएं जाए. आवेदन देने के कुछ ही दिनों के बाद विश्वविद्यालय परिसर से कॉपी गायब हो गई.

ये भी देखें- हजारीबाग के बरकट्ठा पहुंचे बाबूलाल, रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर बरसे

इस बात को लेकर छात्रों के द्वारा बड़ा आंदोलन करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं छात्रों ने कहा है कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय पर जांच होनी चाहिए. छात्रों का कहना है कि अगर कोई विद्यार्थी अपने नंबर को लेकर दावा करेगा तो उसे उसका कॉपी भी नहीं मिलेगी क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास कॉपी नहीं है. वहीं, परिषद का कहना है कि इस मामले को लेकर अब राज्यपाल को भी जानकारी देंगे ताकि वो हस्तक्षेप करें और जांच का आदेश दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details