हजारीबाग: एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या महज मैसेज भेजने को लेकर कर दिया है. घटना हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना गांव की है, जहां मोहम्मद सलमान की हत्या फैजल ने इसलिए दी क्योंकि उसने मैसेज का जवाब दिया था.
हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां मोहम्मद सलमान की हत्या उसके ही घर में घुसकर फैजल नाम के व्यक्ति ने कर दी. मोहम्मद सलमान हजारीबाग के सुलताना गांव का रहने वाला था. वहीं, फैजल चंदौल बड़कागांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
दरअसल, आरोपी फैजल की पत्नी के मोबाइल नंबर से सलमान को एक मैसेज आया, जिसमें गुड मॉर्निंग लिखा हुआ था. जब सलमान ने वापस मैसेज का जवाब दिया तो इसकी जानकारी फैजल को हो गई और फैजल बड़कागांव से हजारीबाग के सुल्ताना 6 लोगों के साथ पहुंचा. इस दौरान घर में पंचयत भी हुई, लेकिन फैजल मोहम्मद सलमान को चाकू गोदकर घायल कर दिया.