हजारीबाग: जिले लोसिंगना थाना अंतर्गत हजारीबाग चतरा रोड के कल्लू चौक के पास सड़क दुर्घटना में रोशनी परवीन नामक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. जो खुटरा की रहने वाली थी. स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया कि उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है और उसके तीन बच्चे हैं. बड़ी वाली बेटी की उम्र 12 वर्ष है और दो लड़के हैं.
दरअसल, हजारीबाग से पिडित परिवार मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी और उसकी एक बेटी थी. तभी हाईवा ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया और वह ट्रक के चक्के के नीचे आ गई. जिसके उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटों यातायात प्रभावित रखा, प्रशासन के द्वारा उन्हें समझाने की प्रयास किया गया. स्थानीय लोग एवं परिजनों ने मुआवजे के रूप में 10 लाख रूपये की मांग की है इसके साथ ही साथ अंतिम संस्कार के लिए मुआवजे की भी मांग की है.