जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राहरगोडा चौक के पास रविवार की रात आपसी विवाद में गोली चलने की घटना घटी. इस घटना में क्षेत्र का ही रहने वाला विक्रम सिंह के पैर में गोली लगी है. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की.
जानकरी के अनुसार, गोली चलाने वाला क्षेत्र का पूर्व मुखिया है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. घटना में घायल विक्रम सिंह और फरार पूर्व मुखिया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.