हजारीबागः कौन-सा सांप जहरीला होता है और कौन-सा नहीं, इसकी पहचान हर एक व्यक्ति नहीं कर सकता. कभी-कभी सांप से मजाक करना भी जीवन के लिए घातक साबित होता है. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के बेडम पंचायत के मंगरपट्टा गांव में डेगलाल अगोरिया को सांप से मजाक करना महंगा पड़ा. आलम यह हुआ कि सांप ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गई.
'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत - सांप
कभी-कभी मजाक जान का दुश्मन भी बन जाता है. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड में एक वृद्ध व्यक्ति ने सांप पकड़ा और फिर हंसी-मजाक में सांप को हाथों लेकर खेलने लगा. आलम यह हुआ कि सांप ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- काटने के बाद मारकर सांप के साथ खेलता रहा शख्स, कहता रहा- कुछ ना होगा, और फिर...
जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग शख्स डेगलाल ने एक सांप पकड़ा. सांप को पकड़कर गांव में गली-गली घूम रहा था. वो कभी सांप को अपने गर्दन में लटकाता तो कभी वह उसे लेकर दौड़ता नजर आता. नशे में धुत डेगलाल हंसी-मजाक में सांप से खेलने लगा. इस दौरान सांप ने उसे हाथ में काट लिया. परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज और झाड़-फूंक कराने की बात कही तो उसने नजरअंदाज कर दिया. सांप काटने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.