हजारीबाग: जिले के चौपारण दनुआ घाटी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. महारानी बस रांची से गया जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक बच्चा सहित 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इसमें 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत और 26 घायल
2019-06-10 07:49:24
सड़क हादसे में 11 की मौत 26 घायल
जानकारी के अनुसार घाटी में सरिया से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार देने के बाद ये घटना घटी है. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन ने फौरन राहत कार्य चलाते हुए सभी घायलों को चौपारण सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है. जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए गंभीर अवस्था में घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के रहने वाले जैप-8 के जवान की लू लगने से मौत, 2 अन्य अस्पताल में भर्ती
बता दें कि, धनुआ घाटी में बीते 3 महीने में वाहन दुर्घटना में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. प्रशासन के तरफ से अब तक कोई सख्त कदम ना उठाए जाने से इस पर रोक लगाने में प्रशासन, एनएचआई और अन्य विभाग सभी असफल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि कब तक चौपारण का धनुआ घाटी मौत की घाटी से सुरक्षित घाटी हो पाती है.