झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: खाक हुए 7 घर, वक्त पर नहीं पहुंची दमकल की टीम

हजारीबाग में बरकट्ठा के चलकुशा बाराडीहा में एक घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गुरुवार सुबह 3 और घर में आग फैल गई. इस आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.

7-house-fire-in-hazaribag
आग की लपटों में खाक हुए 7 घर

By

Published : Apr 22, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 8:22 PM IST

बरकट्ठा,हजारीबाग: जिला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा बाराडीहा में एक साथ 7 घरों में आग लग गई. इससे काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची, उससे पहले ही सब कुछ जलकर खाक हो गया.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-रांची: कोविड ड्यूटी में 40 से कम उम्र के पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, कई जवान हो चुके हैं संक्रमित

बुधवार देर शाम अचानक एक घर में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, आग की चपेट में कई और घर आ गए. ग्रामीणों ने कुआं से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद गुरुवार सुबह फिर से 3 घरों में आग धधकी. जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


65 किमी दूर है फायर ब्रिगेड स्टेशन

फायर ब्रिगेड की गाड़ी 65 किमी की दूरी तय कर पहुंची, जिस वजह से दमकल की टीम को आने में वक्त लगा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर आती तो काफी हद तक ज्यादा नुकसान होने से बचा जा सकता था. घटना की सूचना पाकर बीती रात ही चलकुशा प्रखंड विकास पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, चलकुशा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 22, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details