हजारीबागः जिले में आज का दिन काला गुरुवार के रूप में रहा है. अलग-अलग घटना में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनका शव पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. घटना के बारे में बात की जाए तो पदमा थाना क्षेत्र में पुलिस चौकीदार देव दयाल भुइयां की मौत डूबने से हो गई. जो इचाक में ही माइंस के खदान में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-व्यक्ति ने स्कूल को बनाया अपना 'घर', क्लास में रहते हैं मवेशी
दूसरी घटना मंडई की है, जहां पेलावल थाना अंतर्गत 20 वर्षीय रितिक कुमार राणा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. रितिक मोटरसाइकिल से अपना घर आ रहा था उसी वक्त सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. तीसरी घटना चरही थाना की है, जहां नीतीश कुमार उम्र 24 वर्ष की मौत कुआं में डूबने से हो गई. वहीं, चौथे व्यक्ति का शव पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत पुरी के पास बरामद किया है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने चौथे व्यक्ति का शव बंद दुकान के अंदर से बरामद किया है. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है जिसका नाम शंकर महतो और कर्म महतो है. घटना चरही थाना अंतर्गत 14 माइल की पास की बताई जा रही है. जहां गाड़ी पलट जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद अलग-अलग परिवार की चित्कार की आवाज से मेडिकल कॉलेज अस्पताल दहल गया.