हजारीबागः अक्सर त्योहार के समय अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. हजारीबाग में त्यौहार के समय अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए दिनदहाड़े 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
सरेआम लूटः दंपती से 5 लाख रुपया छीनकर फरार हुए अपराधी
हजारीबाग में दंपती से 5 लाख की लूट हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें- दुमका: सेवानिवृत्त शिक्षिका से एक लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
हजारीबाग शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. बड़ा बाजार टीओपी अंतर्गत बंशी लाल चौक के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी दंपती से 5 लाख रुपया छीनकर फरार हो गए. बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि भुक्तभोगी गोस्वामी सरजीत गिरि पत्नी मालती देवी के साथ बस स्टैंड के निकट एसबीआई का मेन ब्रांच गए हुए थे.
उन्होंने अपने खाते से 5 लाख रुपए की निकासी कर थैला में डालकर पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर घर लौट रहे थे. घर लौटने के क्रम में दंपती बंशीलाल चौक के निकट बंगाली होटल में समोसा खरीदने के लिए स्कूटी से उतरे. दुकान में प्रवेश करने के दौरान दो अपराधी मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और रुपयों से भरा थैला पर झपट्टा मारकर फरार हो गए.
घटना के समय बंसीलाल चौक के पास काफी भीड़ थी. लेकिन अपराधियों ने खुलेआम घटना को अंजाम दिया और रुपया लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती तेज कर दी गई है. विभिन्न सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों को चिन्हित किया जा सके. बताया जा रहा कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था और दूसरा ने चेहरे को गमछा से ढक रखा था