झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 4 दुकानों को किया सील - हजारीबाग में 4 दुकानों को किया सील

हजारीबाग के बरही में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इस दौरान प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर लेकर प्रशासन ने 4 दुकानों को सील कर दिया.

4 shops sealed due to not follow covid guidelines  in hazaribag
दुकान करते सील

By

Published : May 3, 2021, 9:51 AM IST

हजारीबाग: बरही में लॉकडाउन को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. इसी क्रम में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर प्रशासन ने 4 दुकानों को सील कर सभी दुकानदारों पर मामला दर्ज करने की बात कही है. दरअसल, सभी दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर अंदर ही अंदर माल बेचते थे. इस दौरान 2 दुकानों को पहले भी कोविड के नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया था लेकिन बाद में निजी बॉन्ड भरवाकर उस समय छोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः प्लाज्मा दान के लिए शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा


दुकानदार बरत रहे लापरवाही
झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' को बढ़ाकर 6 मई तक कर दिया है, जिसमें मुख्य रूप से लोग सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही घरों से बाहर निकल सकते हैं. दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सिर्फ मेडिकल संबंधित, शादी समारोह संबंधित, अंतिम संस्कार संबंधित को ही अनुमति दी गई है.

वहीं उचित मूल्य की दुकानें, जैसे किराना व जरूरत की वस्तुएं बेचने वाली दुकानें प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके, लेकिन बरही में कुछ दुकानदार अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करते नहीं नजर आ रहे हैं.

किन-किन दुकानों को किया सील

इस बाबत रविवार को बरही सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बरही में चार दुकानों को कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने और राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर सील किया. मौके पर बरही थाना का दल बल भी मौजूद था. जिन दुकानों को सील किया गया उनमें तिलैया रोड की जीवन ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रीति इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स, धनबाद रोड के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और एक जूता दुकान शामिल हैं.

दुकानदारों पर होगा मामला

इस बार सभी दुकानदारों पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

सीओ ने की अपील

सीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जो भी नियम बनाए गए हैं, सभी उसका पालन करें. प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए ताकि कोरोना वायरस से हो रही जंग में हमारी जीत हो सके. उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर आगे सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details