हजारीबाग: चरही थाना अंतर्गत घाटो मोड़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं. आलम यह है कि शव निकालने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. हजारीबाग में आज का दिन ब्लैक संडे के रूप में देखा जाएगा, जहां अखबार पढ़ रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं.
हजारीबाग में दुकान में घुसा ट्रक, 5 की मौत, 2 घायल - चरही थाना क्षेत्र में दुर्घटना
हजारीबाग में रविवार की सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रिम्स रेफर किया गया है. दरअसल, रविवार सुबह चरही थाना के घाटो मोड़ के पास बर्तन लदा ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया. यह गाड़ी हजारीबाग की ओर से आ रही थी. जिसे रांची जाना था. विपरीत दिशा से हाइवा गाड़ी आ रही थी. खुद को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को ऐसा मोड़ा कि वह दुकान में घुस गई. दुकान के बाहर चबूतरे पर हर दिन की तरह कुछ लोग अखबार पढ़ रहे थे और वह घटना के शिकार हुए.
घटना के बाद हजारीबाग उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि विगत कई दिनों से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन के द्वारा मांग पूरा नहीं किया गया और इसका यह नतीजा हुआ कि 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग किया है. इस पर हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि यथासंभव परिजनों को मदद किया जाएगा और कानून सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.