हजारीबाग: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें चार युवकों को एड्रेस के साथ हिरासत में लिया है. इनके पास से 10 ग्राम ड्रग्स और नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
पूरे राज्य भर में इन दिनों नशा व्यापारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हजारीबाग पुलिस को बुधवार की सुबह बड़ी सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस ने चार आरोपियों को ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया है. यह सभी युवक हजारीबाग के पेलावल और जामा मस्जिद रोड के बताए जा रहे हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महंगे गाड़ी से ड्रग सप्लाई किया जा रहा है. इस सूचना पर छापेमारी करते हुए पेलावल थाना क्षेत्र के रोमी के निकट से इन्हें हिरासत में लिया गया है, इनके पास से 10 ग्राम ड्रग्स, ट्रक तोलने का मशीन कैंची, नशा का सामान बरामद किया गया है.