झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पिकअप वैन और हाइवा में जोरदार टक्कर, 3 की मौत कई घायल - 3 की मौत

हजारीबाग के बड़कागांव पथ के पंकेरीबरवाडीह गांव में ट्रक और पिकअप में भिड़ंत से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सड़क हादसे में 3 की मौत

By

Published : Apr 27, 2019, 3:17 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव-हजारीबाग पथ के पंकरीबरवाडीह गांव में हइवा और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई अन्य घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, बीती रात पिकअप वाहन से मजदूर हजारीबाग से लौट रहे थे. जैसे ही पंकरीबरवाडीह गांव पहुंचे उसी दौरान हइवा ने पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. हादसे में मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर होने के कारण हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
हजारीबाग सदर अस्पताल में एक की मौत हो गई थी. जबकि एक की स्थिति गंभीर होने के कारण रांची रिम्स रेफर कर दिया गया जहां तीसरे मजदूर की भी मौत होने की सूचना है.

वहीं, कई मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव और हजारीबाग पथ को पंकरीबरवाडीह गांव में सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details