हजारीबाग: जिला के चौपारण मुख्यालय से 65 किमी दूर चौपारण के राष्ट्रीय राजमार्ग दो के दनुआ घाटी में बनिवाताड़ जीटी रोड पर एक पेड़ से ट्रक टकराया. घटना में ट्रक पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दुर्घटना स्थल पर एक छरी लदे ट्रक से टक्कर के बाद ट्रक पेड़ से टकरा गया. धनुआ घाटी मौत की घाटी के नाम से जाना जाता है. आए दिन इस तरीके की घटना होती रहती है.
हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत - हजारीबाग में सड़क हादसा
![हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत 3 died in a road accident in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7382595-thumbnail-3x2-haz.jpg)
3 died in a road accident in hazaribag
16:56 May 28
हजारीबाग में पेड़ से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत
Last Updated : May 28, 2020, 7:23 PM IST