झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निहत्थी महिला थाना प्रभारी ने 3 को दबोचा, यूको बैंक से पैसे लूटकर भाग रहे थे अपराधी - Robbery in Giridih UCO Bank

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में स्थित यूको बैंक लूटकर भाग रहे अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी भाग रहे अपराधियों पर भारी पड़ गईं.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:23 PM IST

हजारीबाग: गिरिडीह जिला के सरिया थाना अंतर्गत नगर केसवारी के यूको बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से 4 लाख 5 हजार 240 रुपये भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें: Loot in UCO Bank: पिस्टल के बल पर साढे साथ लाख की लूट, बैंक के अंदर घुसते लुटेरों ने कहा- ना करें चालाकी, वरना पड़ेगा भारी



हजारीबाग पुलिस ने गिरिडीह के नगर केसवारी के यूको बैंक डकैती मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस घटना में शामिल तीन अपराधी विकास सिंह, सुनील कुमार और मृगेंद्र पासवान को गोरहर थाना अंतर्गत पकड़ा गया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से एक चाकू, मोटरसाइकिल और लूट के 4 लाख 5 हजार 240 रुपये भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

महिला थाना प्रभारी ने दिया साहस का परिचय

हजारीबाग पुलिस को गिरिडीह पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि अपराधी हजारीबाग जिले की ओर फरार हुए हैं. ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से गोरहर थाना अंतर्गत चेकिंग लगाने का निर्देश दिया गया. उस दौरान गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने साहस का परिचय देते हुए तीनों अपराधियों को धर दबोचा. अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान उन्हें चोट भी लगी है. उन्होंने फिल्मी अंदाज में बैरिकेड को अपराधियों पर फेंका. जिससे बाइक सवार अपराधी गिर गए. इस दौरान अपराधियों ने थाना प्रभारी के ऊपर फायरिंग करने के लिए बंदूक तान दिया. लेकिन थाना प्रभारी ने सावधानी बरतते हुए दौड़ाकर सभी अपराधियों को दबोच लिया. इस कार्रवाई में बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार के अवावा भी अन्य टीम शामिल थे.

अपराधियों ने पुलिस पर तानी बंदूक


गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी बिना हथियार लिए ही अपराधियों पर टूट पड़ीं. जिससे वो घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद थाना के सामने ही बैरेकेडिंग कर हर एक आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान अपराधी बैरेकेडिंग तोड़ते हुए फरार होने की फिराक में थे. ऐसे में उसके ऊपर बैरिकेडिंग फेंका गया और फिर लगभग 2 किलोमीटर तक राधा कुमारी ने अपराधियों का पीछा किया. अपराधियों ने राधा कुमारी पर फायरिंग करने की कोशिश की. उस वक्त राधा कुमारी के पास हथियार भी नहीं था. लेकिन वो बड़े ही समझदारी और सूझबूझ के साथ अपराधियों के ऊपर सावधानी बरतते हुए टूट पड़ीं और उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान एक अपराधी ने फरार होने का कोशिश की तो उसे दूसरे पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगाकर गिरफ्तार किया.



इसे भी पढे़ं:बैंक डकैती मामले में गिरिडीह पुलिस को सफलता, हजारीबाग से तीन को पकड़ा

राधा कुमारी को किया जाएगा सम्मानित


हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने राधा कुमारी की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित करने की बात कही है. राधा कुमारी का नाम झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजा जाएगा. ताकि इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए.

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details