झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मोबाइल चोरी और छिनतई के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल - हजारीबाग में 3 चोर गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपी और मोबाइल छिनतई के एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया है.

3 criminal arrested in hazaribag, 3 thieves arrested in Hazaribag, crime news of Hazaribag, हजारीबाग में 3 अपराधी गिरफ्तार, हजारीबाग में 3 चोर गिरफ्तार, हजारीबाग में अपराध की खबरें
हजारीबाग पुलिस

By

Published : Sep 25, 2020, 3:17 AM IST

हजारीबाग: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों मामले मोबाइल चोरी से जुड़े हुए हैं. जहां एक मामला मोबाइल चोरी का है तो दूसरा मोबाइल छिनतई का.

पहला मामला
कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी धर्मेंद्र कुमार चेपा खुर्द थाना बड़कागांव और सुजीत कुमार बसरिया थाना केरेडारी का रहने वाला है. इस बाबत कोर्रा थाना में कांड संख्या 124l20 दर्ज किया गया था. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रणिता ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मोबाइल सिम लेने गई थी. इस दौरान आधार नंबर का फोटो कॉपी लाने घर चली आई और मोबाइल को दुकान में ही छोड़ दिया. आरोपी मोबाइल चोरी कर ले गए. जो बाद में ट्रैक कर पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कारोबारी


दूसरा मामला
कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोपी मोहम्मद मौसिम उर्फ बिट्टू को पगमिल स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 154/20 दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details