हजारीबाग:जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. खासकर बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि कोरोना का प्रकोप बढ़ न सके. चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के कोरोना संक्रमण से मुक्त होते ही कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिए हैं. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार चौपारण के 26 पंचायत में से 27 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें प्रखंड के 26 पंचायत में पंचायतवार और पंचायत चौपारण में दो सेंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-सीमित संसाधन में छलका स्वास्थ्यकर्मियों का दर्द, कहा- मरीजों की जान पड़ रही भारी
इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों को 7 दिन के लिए रखा जाएगा. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिक्षकों को देख-रेख के लिए नियुक्त किया गया है. ये शिक्षक तीन पाली में 24 घंटे तैनात रहेंगे. सरकार के आदेशानुसार अब यहां पहले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जांच के बाद घर भेजा जाएगा.
जगह-जगह हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर
पंचायत चौपारण और ताजपुर के लिए केबीएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चौपारण में तीन, चोरदाहा में प्राथमिक विद्यालय, पंचायत दादपुर के लिए मध्य विद्यालय नेवरी करमा, झापा के लिए मध्य विद्यालय झापा, बहेरा के लिए प्राथमिक विद्यालय महुदी, मानगढ़ के लिए मध्य विद्यालय मानगढ, बेलाही के लिए मध्य विद्यालय बरवाडीह, दैहर के लिए मध्य विद्यालय दैहर और भगहर के लिए मध्य विद्यालय भगहर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.