झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BSF की नौकरी छोड़ प्रद्युमन बना नक्सली, सरकार ने रखा था 25 लाख का इनाम, अब पहुंचा सलाखों के पीछे - एसपी ने नक्सलियों को दी चेतावनी

हजारीबाग में पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर, स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युमन शर्मा (Naxalite Praduman Sharma) को गिरफ्तार किया है. प्रद्युमन का नाम लगभग 90 से अधिक कांडों में शामिल है. हजारीबाग पुलिस प्रद्युमन की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:46 PM IST

हजारीबाग: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसपी मनोज रतन चोथे के नेतृत्व में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर, स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युमन शर्मा (Naxalite Praduman Sharma) को गिरफ्तार किया गया है. प्रदूमण शर्मा को पुलिस ने चौपारण थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: पेट में बम प्लांट करने वाला नक्सली गिरफ्तार, जानिए कहां

हजारीबाग में पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनामी भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य प्रद्युमन शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चौपारण थाना क्षेत्र से नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज रतन चोथे को सूचना मिली थी कि प्रद्युमन शर्मा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए इन दिनों हजारीबाग क्षेत्र में सक्रिय है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

बिहार का रहने वाला है प्रद्युमन

नक्सली प्रद्युमन शर्मा उर्फ साकेत, उर्फ लुलहा बिहार के जहानाबाद जिला के हुलासगंज का रहने वाला है. हजारीबाग पुलिस प्रद्युमन की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है. प्रद्युमन शर्मा मगध जोन का सबसे बड़ा कमांडर था. वह स्पेशल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था. प्रद्युमन ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के शिर्ष नेतृत्व के संपर्क में हमेशा रहता था.

इसे भी पढ़ें:जानिए नक्सलियों के नए हथियार, हाईटेक गैजेट नहीं ओल्ड टेक्निक से बना रहे सुरक्षा घेरा

नक्सली प्रद्युमन पर 25 लाख से अधिक इनाम

नक्सली प्रद्युमन पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया था. पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि प्रद्युमन हजारीबाग बीएसएफ भेरु में सब इंस्पेक्टर पद का ट्रेनिंग भी ले चुका है. यही नहीं 1996 से माओवादी के सक्रिय सदस्य के रूप में वह कार्य करता रहा था. वर्तमान में झारखंड-बिहार में लगभग 90 से अधिक कांड में प्रद्युमन का नाम शामिल है. 49 वर्षीय प्रद्युमन शर्मा का मुख्य काम लेवी वसूलना था, साथ ही साथ युवाओं को संगठन से जोड़ना था. वह अब थिंक टैंक के रूप में संगठन के लिए काम करता था. उसने दर्शन शास्त्र विषय में स्नातक की शिक्षा भी हासिल की है.

एसपी ने नक्सलियों को दी चेतावनी

एसपी का मानना है कि प्रद्युमन की गिरफ्तारी से मगध जोन में नक्सली कमजोर होंगे और गतिविधि भी कम होगी. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी से संगठन पर भी असर पड़ेगा और नक्सलियों का मनोबल गिरेगा, साथ ही साथ नक्सलियों का आर्थिक तंत्र भी कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि जिले के किसी क्षेत्र में नक्सलियों के लिए जगह नहीं है. वो आत्मसमर्पण करें, अन्यथा चारदीवारी के पीछे उनकी जगह होगी.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details