झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, 20 यात्री घायल - road accidents

हजारीबाग में बस के पेड़ से टकराने की वजह से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है, सभी घायलों को आनन फानन में अस्पलाल लाया गया. जहां दो यात्री को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई

By

Published : Mar 23, 2019, 4:57 PM IST

हजारीबाग: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बिष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित बस पेड़ से टकरा गई. जिससे बस में सवार तकरीबन 20 यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों का इलाज विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई

बताया जा रहा कि बस रांची से हजारीबाग के रास्ते गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्रियों को गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी मिलते ही बिष्णुगढ़ पुलिस और वीडीओ मौके पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों का तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

हादसे के बाद मची अफरी-तफरी
अन्य यात्रियों को गंतव्य के लिए दूसरी वाहनों से भेजा गया. घटना के साथ ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और हिम्मत दिलाते हुए आगे की कार्रवाई की.

दो यात्री सदर अस्पताल रेफर
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दो यात्रियों को गंभीर रूप से चोट आने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details