हजारीबाग: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बिष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित बस पेड़ से टकरा गई. जिससे बस में सवार तकरीबन 20 यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों का इलाज विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
बताया जा रहा कि बस रांची से हजारीबाग के रास्ते गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्रियों को गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी मिलते ही बिष्णुगढ़ पुलिस और वीडीओ मौके पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों का तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा.