झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग और चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग और चतरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 2 ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से ब्राउन शुगर और वजन करने वाली मशीन जब्त की है.

brown-sugar-in-hazaribag
ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 6:40 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार की है. लगभग 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. हजारीबाग और चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर में ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है. उस पर कार्रवाई करते हुए चतरा में छापेमारी की गई और यह सफलता मिली है.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें:डीडीसी चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, 75 सीटों के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी

हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में लगे नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में हजारीबाग के लोहसिंगना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर क्षेत्र में नशा का व्यापार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए लोहसिंगना पुलिस ने शिव शक्ति नाम के युवक को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर चतरा जिला के गिद्धौर में छापेमारी की गई. पुलिस ने किशोर दांगी और अनुज दांगी को गिरफ्तार किया है.

किशोर दांगी के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर और तौलने की मशीन बरामद की गई. वहीं, अनुज दांगी के घर से 2 ग्राम ब्राउन शुगर और तौलने की मशीन बरामद की गई है. इस दौरान अनुज दांगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दोनों आरोपियों से हजारीबाग के लोहसिंघना थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में है. तीनों आरोपी चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ब्राउन शुगर खूंटी से चतरा लाया गया था और फिर इसे हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों में खपाने की योजना थी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details