झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति हुई चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है कीमत

2 antique idol stolen in hazaribag
खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां

By

Published : Mar 21, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 1:00 PM IST

09:41 March 21

खुदाई के दौरान मिली 2 मूर्ति की चोरी

देखें पूरी खबर

हजारीबागः जिले में पिछले कई महीनों से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहरनपुर में पुरातात्विक विभाग उत्खनन कर रहा है. इस उत्खनन कार्य में 1 दर्जन से अधिक पाल वंश के समय की मूर्तियां निकली हैं. उन्हीं मूर्तियों में से दो मूर्तियां चोरी हो गई हैं. चोरी की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है. सूचना के बाद आला अधिकारी समेत ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

1000 से 1200 वर्ष पुरानी मूर्तियां 

इन दिनों हजारीबाग पूरे देश भर में पाल वंश के मूर्तियां उत्खनन के दौरान मिलने से सुर्खियों में है. आलम यह है कि हर रोज सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी यहां पहुंच भी रहे हैं. चोरी हुई दोनों मूर्तियां बुद्ध की बताई जा रही है. बीती रात उत्खनन कार्य समाप्त होने के बाद सभी मजदूर अपने घर को चले गए और रात के समय यह घटना घटी है. यह मूर्ति पाल वंश काल की है. अगर समय की बात की जाए तो 1000 से 1200 वर्ष पुरानी ये मूर्तियां है. यह मूर्तियां सेंड स्टोन की बनी हुई है. ऐसे में पुरातात्विक विभाग बहुत ही उत्साहित होकर उत्खनन का कार्य कर रही थी. मूर्ति चोरी होने के बाद पूरे गांव में दुख है. बताया जाता है कि सुरक्षा के लिए एक कैंप भी लगाया गया है और जवान रात के वक्त नीचे सोए हुए थे और यह घटना घट गई.

ये भी पढ़ें-बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

पुरातात्विक उत्खनन के दौरान 1 दर्जन से अधिक पाल वंश के समय की बुद्ध, मां तारा समेत कई अन्य मूर्तियां निकली हैं, जिस तरह से मूर्तियां यहां निकल रही हैं ऐसे में यहां म्यूजियम बनाने की बात भी हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने पिछले दौरे के दौरान बोहरनपुर में ही किया था. जिस तरह से मूर्तियां चोरी हुई हैं, ऐसे में सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मूर्तियां मिल रही हैं इस कारण सीसीटीवी की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई इस कारण यह घटना घटी है. मूर्तियां 1000 से 1200 वर्ष पुरानी होने के इस कारण ये बहुमूल्य बताई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में भी आंकी जा सकती है.

चोरी होने के बाद ग्रामीण काफी दुखी हैं. मुखिया ने बताया कि उन लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी है और आपस में बैठक भी कर रहे हैं कि कैसे आखिर इस जगह को सुरक्षित रखा जाए. वहीं, रांची से आए पर्यटक भी इस घटना से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है जिससे हमारी सभ्यता और संस्कृति के बारे में पता चलता है. अगर यह चोरी हो रही है तो सही नहीं है. जरूरत है जिला प्रशासन और सरकार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की.

जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी महेश प्रजापति ने बताया कि उन्होंने चोरी हुई मूर्ति को वापस लाने के लिए अभियान तेज कर दिया है जितने भी संदिग्ध हैं उनकी तलाश जारी है. सुरक्षा में कहां गड़बड़ी हुई है. इसे लेकर भी जांच जारी है. अगर हमारी ओर से चूक हुई है तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details